CG ITI Merit List kaise dekhen : छत्तीसगढ़ आईटीआई मेरिट लिस्ट कैसे चेक करें

CG Iti Merit List 2024 :- छत्तीसगढ़ आईटीआई 2024 एडमिशन के तहत अब तक 3 मेरिट लिस्ट जारी किया गया है,Directorate of training – Chhattisgarh विभाग द्वारा अगर आप भी आवेदन किए थे और लगातार आपके दोनों मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आया तो ,घबराइए नहीं आज जारी हुआ, तीसरा मेरिट लिस्ट चेक कीजिए आपका नाम जरूर आया होगा।CG ITI Merit List kaise dekhen

सीजी ITI कॉलेज एडमिशन कब तक होगा 

छत्तीसगढ़ आईटीआई में तीसरा मेरिट लिस्ट में जिनका नाम आया है वह 27 जुलाई 2024 तक जरूर एडमिशन ले तभी आपका एडमिशन मान्य होगा, एडमिशन के समय आपको अपना आवेदन पत्र एवं सभी आवश्यक दस्तावेज साथ ले जाना अनिवार्य है।Online Admission and Counseling for ITI.

CG Iti Merit List 2024 - CG ITI Merit List kaise dekhen : छत्तीसगढ़ आईटीआई मेरिट लिस्ट कैसे चेक करें

छत्तीसगढ़ आईटीआई मेरिट लिस्ट कैसे चेक करें

  • सबसे पहले छत्तीसगढ़ आईटीआई की ऑफिशल वेबसाइट पर जैन जिसका लिंक नीचे उपलब्ध है
  • अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें
  • अब आपको मेरिट लिस्ट वाले क्षेत्र पर जाना होगा
  • यहां आप देख सकते हैं आपका चयन छत्तीसगढ़ आईटीआई मेरिट लिस्ट में हुआ है या नहीं

CG ITI Merit Link:

CG ITI merit list PDF

मेरिट के आधार पर प्रवेश हेतु चयन की प्रक्रिया :

  • प्रवेश हेतु प्रवीण्यता सूची वर्गवार, व्यवसाय के लिये निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की
  • अंकसूची में दर्शाये प्राप्तांक के प्रतिशत के आधार पर बनाई जायेगी एवं प्रवीण्यता के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा।
  • प्रवेश निर्धारित आरक्षण के अनुसार प्रवीण्यता के आधार पर किया जावेगा।
  • समान अंक प्राप्त करने वाले आवेदकों में जिस आवेदक की उम्र ज्यादा होगी उसे प्रवीण्यता सूची में वरीयता दी जायेगी।

प्रवेश के समय देय शुल्क :

  • प्रशिक्षण शुल्क छः माह एवं एक वर्षीय व्यवसायों के लिये रू. 1000/-
  • दो वर्षीय व्यवसायों के लिये रू. 2000/- प्रशिक्षणार्थी सुविधानुसार
  • प्रवेश के समय रू. 1000/- तथा दूसरे वर्ष के लिये आगामी वर्ष के अगस्त माह
    में रू. 1000/- जमा कर सकते हैं)
  • अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग तथा सामान्य वर्ग के बी.पी.एल. के आवेदकों को शिक्षण शुल्क में छूट दी गई है।
  • सभी वर्गो की महिला आवेदकों को प्रशिक्षण शुल्क से छूट दी गई है।

टीप :- संस्था में प्रवेश लेने के पश्चात उसी संस्था में अन्य वांछित व्यवसाय में चयन होने पर प्रवेश हेतु पुनः प्रशिक्षण शुल्क जमा नहीं करना पड़ेगा। अन्य किसी दूसरी संस्था में प्रवेश लेने पर प्रशिक्षण शुल्क हस्तांतरणीय नहीं होगी। प्रशिक्षण बीच में छोड़ने अथवा निष्कासन की स्थिति में प्रशिक्षण शुल्क वापस नहीं किया जायेगा।

Leave a Comment