रायगढ़ लैलूंगा महाविद्यालय में मनाया गया जनजातीय गौरव दिवस : शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध शासकीय संत गहिरा गुरु रामेश्वर महाविद्यालय लैलूंगा में जनजातीय नायक, स्वतंत्रता संग्राम के वीर योद्धा, धरती आबा, माटी पुत्र भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का मुख्य विषय जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत और उसका ऐतिहासिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक योगदान रहा। Tribal Pride Day was celebrated in Lalunga College
वीर शहीदों के प्रेरक प्रसंगों पर प्रकाश डाला
संस्था के प्राचार्य डॉ एम. एल. पटेल की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में श्री पनतराम भगत, अध्यक्ष, वनवासी कल्याण आश्रम केंद्रीय प्रांत जशपुर, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री मुन्ना कौशिक जी, नगर समिति सदस्य, वनवासी कल्याण आश्रम लैलूंगा तथा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अशोक पैंकरा जी, जिला सह संगठन मंत्री, वनवासी कल्याण आश्रम, जिला- रायगढ़ उपस्थित रहे। संयोजक प्रो. करण कुमार राठिया एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आयोजित
कर्मा लोकनृत्य का मांदर के साथ गायन एवं प्रदर्शन
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री भगत जी ने जनजातीय समाज के गौरव को बढ़ाने वाले महापुरुषों एवं स्वतंत्रता संग्राम के वीर शहीदों के प्रेरक प्रसंगों पर प्रकाश डाला एवं जनजातीय समाज की प्रकृति के प्रति समर्पण तथा सांस्कृतिक मूल्यों पर जोर दिया। कार्यक्रम के अंतर्गत कर्मा लोकनृत्य का मांदर के साथ गायन एवं प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में संस्था के प्राध्यापकगण श्री रेमन कुमार भार्गव, श्रीमती प्रमिला साहू, सुश्री प्रगति रजक, श्री मोहित कुमार, श्री राकेश सिंह सिदार, श्री संजय लकड़ा, श्री मनीष घोरे, सुश्री सुकांति सिंह, श्री डोलामणी सदावर्ती, श्री प्रकाश पैंकरा, डॉ. के के तिवारी, श्री नवीन चौहान सहित अधिक संख्या में विद्यार्थी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक शामिल थे।