The young candidate is a strong contender – Hiramani Patel : जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 07 मदनपुर में प्रबल दावेदार युवा नेता हिरामणि पटेल जी हो सकते है एक युवा आस पास के उभरते हुए नेता है ,विधानसभा के निर्वाचन क्षेत्र मदनपुर के जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 से भाजपा पार्टी से दावेदारी कर रहें है!
युवा मोर्चा के मंडल में उपाध्यक्ष रहें है
हीरामणि पटेल अभी वर्तमान में दो बार भारतीय जनता पार्टी जोबी युवा मोर्चा के मंडल में उपाध्यक्ष रहें है, इसके पूर्व 2017 में खरसिया विधानसभा के जन संपर्क पद यात्रा के प्रभारी थे। पार्टी के साथ साथ हरदिया पटेल समाज रायगढ़ जिला के युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष है, यदि देखा जाये तो जमीनी पकड़ आस पास के लोगे से इनकी मजबूत पकड़ है।
पुरे क्षेत्र में खुशी की लहर
जनपद सदस्य के लिए दावेदारी। इस खबर से पुरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है आपको बता दे की हीरामणि पटेल हार्दिक गरीब के दुःख के सुख के साथी रहें है और गाँव के हर समस्या के निराकरण के लिए सदैव आगे रहते है। पार्टी ने इन्हे इस पद के लिए टिकट दिया तो जनता को और स्वयं हीरामणि पटेल को विकास की गंगा बहाने की छमता रखने का साहस भी है और वो ऐसा करेंगे भी।
जनता पर इनका विश्वास
अतः हीरामणि पटेल जी को अगर पार्टी टिकट मिलती है तो जनता उन्हें अमूल्य योगदान अवश्य देगी ऐसा, इनका विश्वास है, ताकि विकास कार्यों में वे अपना सौ प्रतिशत दे सके और इसी प्रकार जनता की अपने क्षेत्र की विकास में सहयोग कर सके।
हिरामणि पटेल के सरल सहज स्वभाव,एवं गांव के सुख दुःख में सक्रिय रूप से भागीदारी निभाते है तथा सार्वजनिक कार्य में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है । उसके इस कार्यशैली को देखते हुए क्षेत्र के युवा,महिला वर्ग,एवं बुजुर्ग मतदाताओं का जनपद पंचायत सदस्य के लिए भरपूर समर्थन देने को तैयार है।