छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले खरसिया ब्लाक के शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन :- आज छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले खरसिया ब्लाक के शिक्षक अपने विभिन्न मांगों मोदी के गारंटी लागू करने, वेतन विसंगति दूर करने,पूर्व सेवा के गणना कर क्रमोन्नति समयमान वेतन , पुरानी पेंशन देने, व देय तिथि से एरियर सहित मंहगाई भत्ता सहित अन्य मांगो के समर्थन में मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव, सहित विभिन्न विभागीय अधिकारियों के नाम तहसीलदार खरसिया विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी खरसिया को ज्ञापन सौंपा गया। Teachers of Kharsia block submitted a memorandum under the banner of Chhattisgarh Teachers Struggle Front
मुख्य मंत्री छत्तीसगढ़ , मोदी के गारंटी को पूरी करे
ज्ञापन सौंपने वालो में मुख्य रूप से निम्न शिक्षक खगेश्वर पटेल, पुरषोत्तम गुप्ता, कमलेश्वर सारथी, गुरूदेव राठौर, भोलाशंकर पटेल, पंचराम यादव, अनुज प्रधान, मनोज डनसेना, मिठाई लाल सिंदूर, सोमेन्द्र नायक, ठंडाराम सिदार, दिनेश सिदार, मालिक राम जायसवाल, कु. मेरी उर्सूला कुजूर, आलिया बेगम शेख, अर्चना राठौर, रेणुका राठिया, प्रियंका राठिया, प्रेमलाल भारद्वाज, राकेश राठौर, हेमलाल सिदार, उत्तरा राठिया, प्रहलाद पटेल, चन्द्रप्रकाश राठौर, रामकुमार खुंटे, महेन्द्र सिदार, इन्द्रदेव सिदार, राजेश चौधरी, छत्तुराम रात्रे, संतोष सारथी, दलविंदर राठिया,प्रेम लाल भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।
- टीम मोर्चा खरसिया