कार्यालय जिला शिक्षा अधिकीरायगढ (छ.ग.) न्यूज़ : – शालेय शिक्षक संघ रायगढ़ ने संगठन के कार्यकारी जिला अध्यक्ष सच्चिदानंद पटेल की अगुवाई में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं एवं मांग को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ श्रीमान के.वी.राव जी से मिलकर 6 बिंदुओं का ज्ञापन पत्र सौंपा सभी बिंदुओं पर सारगर्भित चर्चा करते हुए शीघ्र निराकरण की मांग संघ के द्वारा की गई ,जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी महोदय ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र निराकरण का भरोसा संघ के पदाधिकारी को दी गई संघ द्वारा प्रथम बिंदु में रायगढ़ जिले अंतर्गत प्राथमिक शालाओं में पद रिक्तता के आधार पर प्रधान पाठक पद पर पदोन्नति की मांग की गई जिस पर युक्तियुत कारण के करण प्रमोशन में समस्या होने की बात बताई गई
जिला शिक्षा अधिकारी महोदय ने निराकरण का भरोसा दिये
लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी महोदय ने संगठन को आश्वस्त किया कि यदि उच्च अधिकारियों से चर्चा में सकारात्मक संकेत मिलेंगे तो शीघ्र ही पदोन्नति कर दी जाएगी दूसरे बिंदु में रायगढ़ जिला के अनुसूचित क्षेत्र वाले विकासखंड में कार्यरत कर्मचारियों के लिए 10 दिन की अतिरिक्त विशेष अर्जित अवकाश एवं 7 दिन की आकस्मिक अवकाश की मांग संघ द्वारा की गई जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी महोदय ने गंभीरता से लेते हुए निराकरण का भरोसा दिलाए, तीसरी बिंदु में कुछ आहरण संवितरण अधिकारियों द्वारा स्थानीय लेखाकोष से सत्यापन नहीं कराए जाने पर शीघ्र सत्यापन करये जाने की मांग संघ द्वारा किया गया, जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी महोदय ने ऐसे आहरण संवितरण अधिकारियों के प्रति नाराजगी भी जाहिर की गई
सभी शिक्षकों के जीपीएफ पासबुक संधारण हेतु संगठन द्वारा मांग की गई जिसे भी जिला शिक्षा अधिकारी महोदय ने गंभीरता से लिए, मेडिकल क्लेम के अनावश्यक विलंब और विभिन्न परीक्षाओं में बैठने के लिए औपचारिक अनुमति जारी करने की मांग संघ द्वारा की गई जिसे भी जिला शिक्षा अधिकारी महोदय ने गंभीरता से लेते हुए शीघ्र एवं उचित निराकरण का भरोसा संगठन को दिलाया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी महोदय को छः बिंदुओं का ज्ञापन शालेय शिक्षक संघ द्वारा
🌀▫️🌀▫️🌀▫️🌀▫️🌀▫️🌀▫️🌀
शालेय शिक्षक संघ रायगढ़ ने संगठन के कार्यकारी जिला अध्यक्ष सच्चिदानंद पटेल की अगुवाई में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं एवं मांग को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ श्रीमान के.व्ही.राव जी से मिलकर 6 बिंदुओं का ज्ञापन पत्र सौंपा सभी बिंदुओं पर सारगर्भित चर्चा करते हुए शीघ्र निराकरण की मांग संघ के द्वारा की गई जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी महोदय ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र निराकरण का भरोसा संघ के पदाधिकारी को दी गई संघ द्वारा प्रथम बिंदु में रायगढ़ जिले अंतर्गत प्राथमिक शालाओं में पद रिक्तता के आधार पर प्रधान पाठक पद पर पदोन्नति की मांग की गई जिस पर युक्तियुक्तकरण के कारण प्रमोशन में समस्या होने की बात बताई गई लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी महोदय ने संगठन को आश्वस्त किया कि यदि उच्च अधिकारियों से चर्चा में सकारात्मक संकेत मिलेंगे तो शीघ्र ही पदोन्नति कर दी जाएगी।
🌀▫️🌀▫️🌀▫️🌀▫️🌀▫️🌀▫️🌀
दूसरे बिंदु में रायगढ़ जिला के अनुसूचित क्षेत्र वाले विकासखंड में कार्यरत कर्मचारियों के लिए 10 दिन की अतिरिक्त विशेष अर्जित अवकाश एवं 7 दिन की आकस्मिक अवकाश की मांग संघ द्वारा की गई जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी महोदय ने गंभीरता से लेते हुए निराकरण का भरोसा दिलाए।
🌀▫️🌀▫️🌀▫️🌀▫️🌀▫️🌀▫️🌀
तीसरी बिंदु में कुछ आहरण संवितरण अधिकारियों द्वारा स्थानीय लेखाकोष से सत्यापन नहीं कराए जाने पर शीघ्र सत्यापन करये जाने की मांग संघ द्वारा किया गया, जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी महोदय ने ऐसे आहरण संवितरण अधिकारियों के प्रति नाराजगी भी जाहिर की गई।
🌀▫️🌀▫️🌀▫️🌀▫️🌀▫️🌀▫️🌀
सभी शिक्षकों के जीपीएफ पासबुक संधारण हेतु संगठन द्वारा मांग की गई जिसे भी जिला शिक्षा अधिकारी महोदय ने गंभीरता से लिए, मेडिकल क्लेम के अनावश्यक विलंब और विभिन्न परीक्षाओं में बैठने के लिए औपचारिक अनुमति जारी करने की मांग संघ द्वारा की गई जिसे भी जिला शिक्षा अधिकारी महोदय ने गंभीरता से लेते हुए शीघ्र एवं उचित निराकरण का भरोसा संगठन को दिलाया गया।
ये रहें उपस्थित
आज के ज्ञापन कार्यक्रम में शालेय शिक्षक संघ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष सच्चिदानंद पटेल, संगठन के जिला उपाध्यक्ष ठंडा राम कुम्हार, विकासखंड खरसिया के ब्लॉक सचिव अनुज प्रधान एवं संगठन के अन्य पदाधिकारी मधु शंकर चौहान कमलेश्वर सारथी गौरी शंकर चौहान आदि उपस्थित रहे।