ग्रामीण आजीविका मिशन में भर्ती :– छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवकों को सरकारी नौकरी का अवसर मिलेगा , सीएम विष्णुदेव साय के निर्देश पर राष्ट्रीय आजीविका मिशन में 237 पदों पर नई भर्ती की घोषणा की गई है व्यक्तिगत रूचि लेकर विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती को मंजूरी दे रहे हैं। New vacancy for 237 posts in Chhattisgarh. छत्तीसगढ़ में 237 पदों पर न्यू वैकेंसी
New vacancy for 237 posts in Chhattisgarh
ये भर्तियां जल्द ही ग्रामीण आजीविका मिशन के अलग-अलग पदों पर होगी। CM साय ने अलग-अलग विभाग के अधिकारियों से कहा है कि विभागों में रिक्त पदों पर भर्तियों को रोका न जाए। स्वास्थ्य विभाग और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के बाद पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में रिक्त पदों की भर्ती के प्रस्ताव को हरी झण्डी दी गई है।
विभाग का नाम | पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग |
---|---|
पद का नाम : | जिला मिशन प्रबंधन इकाई के 228 पदों में जिला मिशन प्रबंधक के 02, जिला कार्यक्रम प्रबंधक के विभिन्न 21, विकास खण्ड परियोजना प्रबंधक के 23 पद शामिल हैं। |
पदों की संख्या : | 237 post |
आवेदन प्रकिया : | ऑफलाइन |
वेब साइड |
छत्तीसगढ़ में 237 पदों पर न्यू वैकेंसी
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत ये वैकेंसी निकली है। जिसमें राज्य स्तर के कुल 09 और जिला स्तरीय 228 पद शामिल हैं। राज्य स्तरीय पदों में सहायक राज्य कार्यक्रम प्रबंधक (वित्तीय प्रबंधन), सहायक राज्य कार्यक्रम प्रबंधक (फार्म आजीविका), प्रोग्रामर व लेखापाल के एक-एक पद एवं भृत्य के दो पदों पर भर्ती की स्वीकृति दी गई है।
- जिला मिशन प्रबंधन इकाई के 228 पदों में
- जिला मिशन प्रबंधक के 02,
- जिला कार्यक्रम प्रबंधक के विभिन्न 21,
- विकास खण्ड परियोजना प्रबंधक के 23 पद शामिल हैं।
- इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय समन्वयक के 98,
- लेखापाल के 10 एवं
- लेखा सह एमआईएस सहायक के 49,
- कार्यालय सहायक, ऑपरेटर के 17 और
- भृत्य के 8 पदों पर भर्ती की स्वीकृति दी गई है।
इन पदों पर भर्ती होने से मिशन की योजनाओं को अधिक प्रभावी ढंग से लागू किया जा सकेगा, जिससे ग्रामीण समुदायों को सीधा लाभ मिलेगा।
237 पदों पर वैकेंसी को मिली मंजूरी
पंचायत और ग्रामीण विकास के तहत राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में यह वैंकेसी निकली है. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में भर्ती के प्रस्ताव को वित्त विभाग की तरफ से मंजूरी प्रदान की गई है. जिसमें राज्य स्तर के कुल 09 और जिला स्तरीय 228 पोस्ट शामिल हैं. राज्य स्तरीय पदों में सहायक राज्य कार्यक्रम प्रबंधक, यह वित्तीय प्रबंधन का पोस्ट है. इसके बाद सहायक राज्य कार्यक्रम प्रबंधक, यह फार्म आजीविका का पोस्ट है. इसमें वैकेंसी निकली है.
इसके साथ ही प्रोग्रामर और लेखापाल के एक-एक पद और चपरासी के के दो पोस्ट पर वैकेंसी को स्वीकृत किया गया है.
जिला मिशन प्रबंधन इकाई में 228 पदों को मंजूरी
कुल पदों के वर्गीकरण की बात की जाए तो इसमें जिला मिशन प्रबंधन इकाई में 228 पदों को मंजूरी मिली है. जिला मिशन प्रबंधक में दो पदों और जिला प्रबंधक के विभिन्न 21 पदों पर वैकेंसी आई है. विकास खण्ड परियोजना प्रबंधक के 23 पद पर भी वैकेंसी निकली है. इसमें अतिरिक्त क्षेत्रीय समन्वयक के 98, लेखापाल के 10 एवं लेखा सह एमआईएस सहायक के 49 पोस्ट पर भर्तियां निकली है. कार्यालय सहायक, ऑपरेटर के 17 और भृत्य के 8 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है!