छत्तीसगढ़ विधानसभा में महतारी वंदन योजना के लिए 4900 करोड़ का प्रावधान

छत्तीसगढ़ विधानसभा ने आज 7331 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पारित किया Mahtari Vandan Yojana in Chhattisgarh Legislative Assembly। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इस बजट को विधानसभा में पेश किया। इसके बाद, विधानसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। mahtarivandan.cgstate.gov.in list आपको बता दे की महतारी वंदन योजना के लिए प्रथम अनुपूरक में 4 हजार 900 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान किया गया है.

महतारी वंदन योजना क्या है ?

प्रदेश मे महिलाओ के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सतत सुधार तथा परिवार मे उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु , समाज मे महिलाओं के प्रति भेदभाव , असमानता एवं जागरूकता की कमी को दूर करने , स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सुधार करने तथा आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंत्री परिषद द्वारा सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में “महतारी वंदन योजना” लागू किए जाने का निर्णय लिया गया है , जिसके अंतर्गत पात्र विवाहित महिलाओ को प्रतिमाह 1000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी |

योजना के उद्देश्य

  1. महिलाओं के स्वावलम्बन एवं उनके आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार को बनाये रखना
  2. महिलाओं को आर्थिक रूप अधिक स्‍वावलम्‍बी बनाना
  3. परिवार स्तर पर निर्णय लिये जाने में महिलाओं की प्रभावी भूमिका को प्रोत्साहित करना

महतारी वंदन योजना’ के लिए 4900 करोड़

अनुपूरक बजट में 4900 करोड़ रुपए ‘महतारी वंदन योजना’ के लिए आवंटित किए गए हैं, जबकि बाकी राशि गृह और अन्य विभागों के लिए निर्धारित की गई है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि सरकार विकास के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और वित्तीय अनुशासन के साथ काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि प्राप्त कर्ज का उपयोग केवल किसान और महिलाओं के लाभ के लिए किया जाएगा, न कि भ्रष्टाचारियों की जेब में डालने के लिए।

7 महीने में 25 हजार करोड़ रुपए का कर्ज

विपक्षी विधायकों ने इस बजट पर तीखी नोकझोंक की। उनका कहना था कि राज्य सरकार पहले कैबिनेट की बैठक के निर्णय पर ठीक से अमल नहीं कर पा रही है और वित्तीय संसाधन जुटाने में विफल रही है। कांग्रेस विधायकों ने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं द्वारा कांग्रेस सरकार पर लगाए गए आरोपों की जांच होनी चाहिए, लेकिन यह जांच पूर्वाग्रहपूर्ण नहीं होनी चाहिए।

कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने कहा कि सरकार ने 7 महीने में 25 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लिया है, जबकि कांग्रेस सरकार ने 5 साल में 50 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लिया था।

महतारी वंदन योजना की नई लिस्ट कैसे देखें?

महतारी वंदन योजना 2024 List

  • सबसे पहले आप महतारी वंदन योजना की आधिकारिक वेबसाइट, को ओपन कर लें।
  • आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद इसमें दिए गए “थ्री लाइन” पर टैब करें।
  • इसके बाद आपको कई विकल्प दिखेंगे, इसमें से “अनंतिम सूची” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे, इसमें निम्न जानकारियां दर्ज करें –
  • जिला का नाम,क्षेत्र ब्लॉक
  •  गांव/वार्ड,आंगनबाड़ी केंद्र का नाम
  • अब एंटर बटन दबाए ,आपके सामने लिस्ट खुल जाएगा !

महत्वपूर्ण लिंक :

CG महतारी वंदन योजना पात्रता,फॉर्म ,पैसा कब डालेगा !

Leave a Comment