Chhattisgarh Police Recruitment 2024 Notification Out For 341:- अगर आप भी पुलिस बनने में इच्छुक है तो आपका यह सपना पूरा होने वाला है, छत्तीसगढ़ पुलिस में भर्ती होगा लोगों की सुरक्षा और सेवा करना चाहते हैं तो, आपको यह जानकर खुशी होगा कि, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आज 22 अक्टूबर को एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है, छत्तीसगढ़ पुलिस में भी सब इंस्पेक्टर, सूबेदार और प्लाटून कमांडर की भर्ती आ गई है। इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो गया है। CG पुलिस SI भर्ती 2025
cg polish post detail
- सूबेदार : 19 post
- उप निरीक्षक : 278 post
- उप निरीक्षक (विशेष शाखा) : 11post
- प्लाटून कमांडर : 14 post
- उप निरीक्षक (अंगुल-चिन्ह): 4 post
- उप निरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज) : 1 post
- उप निरीक्षक (कंप्यूटर) : 5 post
- उप निरीक्षक (साइबर क्राइम ) : 9 post
- कुल: 341 post
Chhattisgarh Police Age Limit
- आयुसीमा- छत्तीसगढ़ पुलिस की इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्गों के लिए ऊपरी एज लिमिट में छूट का प्रावधान भी किया गया है।
छ.ग पुलिस का कितना हाइट
- हाइट- पुलिस की इस भर्ती में भाग लेने के लिए पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई 168 सेमी होनी चाहिए। वहीं महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम हाइट 153 सेमी रखी गई है। पुरुष अभ्यर्थियों का सीना 81 सेमी और फुलाकर 86 सेमी होनी चाहिए।
छ.ग पुलिस फिजिकल :
- फिजिकल-छत्तीसगढ़ पुलिस फिजिकल में उम्मीदवारों से 100 मीटर और 1500 मीटर की दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक आदि करवाया जाएगा।
CG Inspector Eligibility
- सूबेदार/उप निरीक्षक/ उप निरीक्षक (विशेष शाखा) एवं प्लाटून कमाण्डर पद – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि अथवा उसके समकक्ष उपाधि ।
- उप निरीक्षक (अंगुल चिन्ह ) एवं उप निरीक्षक ( प्रश्नाधीन दस्तावेज) पद – शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से गणित, भौतिक शास्त्र तथा रसायन शास्त्र के साथ स्नातक उपाधि या उसके समकक्ष ।
- उप निरीक्षक (कम्प्यूटर) एवं उप निरीक्षक (सायबर क्राईम ) पद – शासन द्वारा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) / बीएससी (कम्प्यूटर) में स्नातक उपाधि या उसके समकक्ष ।
Chhattisgarh Police के लिए आवेदन कैसे करे
छत्तीसगढ़ पुलिस में निकली नई भर्ती के लिए आपको अगर आवेदन करना है तो, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक हम आपको नीचे दिए हैं जहां पर क्लिक करके आप अपना मोबाइल नंबर ईमेल आईडी और आवश्यक जानकारी डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा और आपको आगे का फॉर्म पूरा भरना होगा जो जो जानकारी मांगी गई है।
https://psc.cg.gov.in/htm/online_application.html
आवेदन करने के पूर्व ध्यान दे
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा निकाली गई छत्तीसगढ़ पुलिस इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए अगर आप इच्छुक हैं आवेदन करने का तो सबसे पहले विभागीय नोटिफिकेशन का अध्ययन अच्छी तरह से कर लें और समझ कर ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को आगे करें।
Chhattisgarh Police का लास्ट डेट
उम्मीदवारों से दिनांक 21 नवम्बर 2024 तक आवेदन आमंत्रित किया जा रहा हैं |
- आवेदन की प्रारंभिक तिथि:- 23अक्टूबर 2024
- आवेदन की अंतिम तिथि:- 21 नवम्बर 2024