हिंदू नववर्ष के दिन महागृह प्रवेश उत्सव: पूरे देश में आज 30 मार्च 2025 को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) क्षेत्र में महागृह प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के 3 लाख से अधिक आवासों का गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राही परिवार द्वारा विभिन्न ग्रामों में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।
ग्राम पंचायत दर्रा मुड़ा में मनाया गया महागृह प्रवेश उत्सव
इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के खरसिया जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत दर्रामुड़ा में यह कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया, जिसमें सभी हितग्राही अपने अपने नए घर को तोरण और फूलों से सजा कर कलश गौरी बैठा कर भगवान का पूजा-अर्चना करके गृह प्रवेश किया गया ।
गृह प्रवेश करा कर उन्हें चाबी सौंपा
जिसमें मुख्य रूप से हितग्राही अमरनाथ पटेल और चमरू पटेल के घर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सत बाई छोटेलाल पटेल (जिला पंचायत सदस्य)और सुरेश कुमार राठिया (सरपंच)साथ में बीरेंद्र निषाद,विकास निषाद,दीपक पटेल,ठाकुर प्रसाद पटेल,सूरज केवट,जगदीश पटेल, टोप राम पटेल,तुला राम निषाद, राजेश शर्मा जी एवं अन्य साथियों के साथ इन दोनों के घर का गृह प्रवेश करा कर उन्हें चाबी सौंपा गया।
समय पर पूर्ण कराने में सक्रियता पूर्वक कार्य
दर्रामुड़ा पंचायत में रोजगार सहायक जनक राठिया व आवास मित्र सूरज केवट (जबलपुर कलस्टर) ने सभी आवासों का समय पर पूर्ण कराने में सक्रियता पूर्वक कार्य कर रहे है।
ग्रामीण अंचल पर प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत अपने नया आवास प्राप्त करके ग्रामीणजन के खुशियां का ठिकाना नहीं रहा, अब उन्हें अपने परिवार के साथ रहने के लिए पक्का मकान मिल चुका है। सभी पात्र ग्रामीणजन सरकार की इस योजना का लाभ उठा रहे है और सराहना कर रहे हैं।