CG University News :- सत्र 2024-25 में विवि में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने के साथ कई नए कोर्स शुरू हुए हैं, जिसमें एमए सिंधी भाषा, फॉर्मेसी में चार नए कोर्स, चार वर्षीय बीए, बीकॉम, बीएससी. बीएड, मास्टर ऑफ होटल मैनेंजमेंट और मास्टर ऑफ कामर्स शामिल हैं। इन कोर्स के शुरू होने से लगभग 400 सीटें विवि में बढ़ी है। लेकिन, पढ़ाने के लिए व्यायाताओं की एक भी भर्ती नहीं की गई। इस कारण अतिथि व्यायाताओं की भर्ती के पद निकाले गए हैं।
CG Atithi vyakhyata Bharti 2024
छ:ग. के 50 से अधिक शासकीय महाविद्यालय में 800 से अधिक पदों पर भर्ती किया जायेगा यह भर्ती नई अतिथि व्याख्याता नीति 2024 के तहत भर्ती किया जा रहा है महाविद्यालय की विभिन्न विभागों जैसे अतिथि व्याख्याता ग्रंथालय ग्रंथपाल क्रीड़ा अधिकारी तथा गैर शैक्षणिक विभागों में भी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है !
नियमित प्रोफेसर के इतने पद खाली
- पद – स्वीकृत — कार्यरत — खाली
- प्रोफेसर 30 –10– 20
- एसोसिएट प्रोफेसर 60 –18 — 42
- असिस्टेंट प्रोफेसर 130 –62 — 68
- कुल 220 –90– 130
तीनों श्रेणी के पदों को बढ़ाने के लिए भी शासन का पत्र
पहले से कार्यरत अतिथि व्यायाताओं को अपने विभागाध्यक्ष के ओर से जारी मूल्यांकन पत्र प्रस्तुत करना होगा। इसके अलावा विवि में नियमित प्रोफेसर के तीनों श्रेणी के पदों को बढ़ाने के लिए भी शासन का पत्र लिखा है। उल्लेखनीय है कि लगभग 140 अतिथि व्यायाता तीनों श्रेणी के विवि में पहले से कार्यरत हैं। Bumper recruitment is going to come out in the colleges of Chhattisgarh,
आवेदन करने का लास्ट डेट
पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय ने सभी पदों की भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 22 जुलाई रखी है. यदि आपको भी इन पदों के लिए आवेदन करना है तो आवेदन पत्र यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. आवेदन केवल बंद लिफाफे में यूनिवर्सिटी के कुलसचिव के नाम कूरियर या स्वयं उपस्थित होकर जमा किया जा सकता है.
आवेदन कैसे करें जानिए
कार्यालय आयुक्त, उच्च शिक्षा संचालनालय, रायपुर के पत्र क्रमांक 574/126/आउशी/राज. स्था./2024 नवा रायपुर, अटलनगर दिनांक 06-07-2024 एवं छ. ग. शासन उच्च शिक्षा विभाग, मंत्रालय का पत्र क्रमांक एफ- 3-54/स्था./2020/38-1 दिनांक 20-06-2024 के अनुसार नायक नित्यानंद साय शासकीय महाविद्यालय, आरा जिला जशपुर में निम्न विषयों में योग्य और निर्धारित अर्हताकारी आवेदकों से अतिथि व्याख्याता / अतिथि शिक्षण सहायक हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं।
आवेदक अपने समस्त प्रमाण पत्र और आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन दिनांक 24/07/2024 सायं 05:00 बजे तक केवल रजिस्टर्ड डाक अथवा वाहक के हस्ते (कार्यालय से पावती प्राप्त करें) प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा !
नोट :- विस्तृत विज्ञापन संस्था के नोटिस बोर्ड एवं महाविद्यालय की वेबसाईट :- https://govtcollegeaara.in/ में अपलोड किया गया है। विस्तृत जानकारी के लिए महाविद्यालय कार्यालय से संपर्क करें या महाविद्यालय की वेबसाईट का अवलोकन करें।
अधिक जानकारी के लिये वेबसाईट का अवलोकन करें
यूजीसी एवं छ. ग. उच्च शिक्षा विभाग द्वारा अतिथि व्याख्याता 2024 नीति के अंतर्गत निर्धारित योग्यताधारी आवेदक पूर्ण बायोडाटा सहित अपना आवेदन 30 जुलाई को सायंकाल 5.30 बजे तक स्पीड पोस्ट से अथवा व्यक्तिगत रुप से महाविद्यालय में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये महाविद्यालय की वेबसाईट का अवलोकर करें।