[ Active Link ] CG Home Guard Bharti 2024 सीजी होमगार्ड भर्ती 2215 पोस्ट

छ.ग. होम गार्ड के 2215 पदों पर :- अगर आप 10वीं पास हैं और करना चाहते हैं छत्तीसगढ़ होमगार्ड वैकेंसी( Chhattisgarh CG Home Guard Bharti 2024 ) के लिए नौकरी तो आपको आज इस आर्टिकल में हम बताने वाले हैं कि कैसे छत्तीसगढ़ होमगार्ड जब के लिए आवेदन करना है और इसका एक्टिव लिंक क्या है। 10 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन। कक्षा 8वीं एवं 10वीं पास करें ऑनलाइन आवेदन। Cg Home Guard Vacancy 2024

CG Home Guard Bharti 2024

[ Active Link ] CG Home Guard Bharti 2024 सीजी होमगार्ड भर्ती 2215 पोस्ट

Chhattisgarh Home Guard Bharti 2024

Department :CG Fire and Emergency Department
Posts Name :Home Guard (Nagar Sainik)
Total Vacancies :2215 Posts
Last Date :10 Aug 2024
Exam date :To be announced later
Nagar Sainik Salary :Rs.12,700- 18,900/-
Official Website :https://firenoc.cg.gov.in/

छत्तीसगढ़ नगर सैनिक भर्ती 

पद का नामकुल पोस्ट
होम गार्ड (सामान्य ड्यूटी)500 पोस्ट
महिला होमगार्ड1715
कुल :2215 पोस्ट
CG Home Guard के लिए सैलरी 18,900 रुपये प्रति माह

शैक्षणिक योग्यता छत्तीसगढ़ होमगार्ड वैकेंसी

दोस्तों सबसे पहले बात करेंगे, छत्तीसगढ़ होमगार्ड वैकेंसी (City Army, Fire and Emergency Services and SDRF Headquarters Chhattisgarh) 2215 पदों पर शैक्षणिक योग्यता ( Educational Qualification )के लिए तो आपको बता दें इसके लिए कक्षा आठवी एवं 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे नक्सल प्रभावित क्षेत्र के अनुसूचित जनजाति ST उम्मीदवारों को पांचवी पास रखी गई है शैक्षणिक योग्यता।

  • आवेदक को मान्यता प्राप्त मंडल से सिर्फ कक्षा 10वीं पास होना चाहिए।
  • अनुसूचित जनजाति ST को सिर्फ कक्षा 8वीं पास होना चाहिए
  • नक्सल हिंसा से प्रभावित परिवार (अनुसूचित जनजाति) :  5वीं पास

आयु सीमा क्या है? होमगार्ड वैकेंसी के लिए 

छत्तीसगढ़ नगर सैनिक होमगार्ड वैकेंसी ( Chhattisgarh Home Guard Bharti 2024) के लिए आयु सीमा न्यूनतम 19 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष रखी गई है आपको बता दें इसके लिए आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के अनुसार की जाएगी अगर आप की आयु 19 वर्ष से अधिक है तब आप इसके लिए आवेदन करने के पत्र रखते हैं।

  • Minimum Age : 19 Year.
  • Maximum Age : 40 Year.
  • Age Relaxation Extra as per the Authority Rules.

सीजी होमगार्ड वैकेंसी आवेदन शुल्क :

छत्तीसगढ़ होमगार्ड वैकेंसी के लिए आवेदन फीस जनरल एवं अन्य पिछड़ा वर्ग की उम्मीदवारों के लिए ₹300 एवं ST ,SC उम्मीदवारों के लिए ₹200 रखा गया है, इसकी अतिरिक्त जीएसटी शुल्क भी देना होगा।

  • Gen. / OBC / EWS:-  ₹300
  • SC / ST :- ₹200
  • भुगतान का प्रकार :- Online

CG Home Guard Vacancy 2024 Last Date

महिला नगर सैनिक के पदों पर भर्ती हेतु अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो 10 अगस्त 2024 से पहले ऑनलाइन आवेदन जरूर कर लें इसके बाद आपका आवेदन लिंक नहीं खुलेगा इसलिए आप अंतिम तिथि का इंतजार ना करें और जितना जल्दी हो सके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर लें।

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभिक दिनांक:- 10 जुलाई 2024
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम दिनांक:- 10 अगस्त 2024
  • फॉर्म सुधारने (Correction) की तिथि:- 17 अगस्त 2024

सीजी होमगार्ड में पुरुष अभ्यर्थियों की हाइट कितनी है?

CG Home Guard Bharti के लिए जनरल कैटेगरी, अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों की हाइट 168 सेंटीमीटर और अन्य श्रेणी के पुरुष अभ्यर्थियों की हाइट 153 से 158 सेंटीमीटर रखी गई है।सीजी होमगार्ड में पुरुष और महिला अभ्यर्थियों की हाइट के बारें में पूरी जानकारी के लिए नीचे दिये गये लिंक से CG Home Guard Notification PDF डाउनलोड करें !

आवश्यक दस्तावेज सीजी होम गार्ड:

  • रंगीन फोटो ,
  • हस्ताक्षर
  • कक्षा 8वीं का रिजल्ट
  • कक्षा 10वीं का रिजल्ट
  • जाति प्रमाण पत्र (200Kb से कम)
  • मूल निवास प्रमाण पत्र (200Kb से कम)
  • नक्शल प्रभावित क्षेत्र से होने पर जिला मजिस्ट्रेट या जिला कलेक्टर द्वारा प्रमाण पत्र (यदि लाभ लेना चाहते हो तो)
  • आवेदक का मोबाइल नंबर Mobile Number तथा
  • ईमेल आईडी Email ID

छत्तीसगढ़ नगर सैनिक (होम गार्ड) भर्ती 2024 आवेदन लिंक 

छत्तीसगढ़ नगर सैनिक सीजी होमगार्ड वैकेंसी ( Chhattisgarh Home Guard Bharti 2024 )के लिए ऑनलाइन आवेदन, आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से कर सकते हैं या आप चाहे तो हमसे संपर्क कर सकते हैं, हम आपका आवेदन फॉर्म भरकर पीडीएफ आपके मोबाइल में सेंड कर देंगे।

  1. सबसे पहले आप official website at firenoc.cg.gov.in
  2. On the homepage, look for the “Registration” link.
  3. जिसका लिंक हम आपको नीचे दिया गया है ,क्लिक करें
  4. अपनी सभी व्यक्तिगत जानकारी डाले !
  5. पर्सनल डिटेल्स: अपना नाम, पिता/पति का नाम, जन्मतिथि, जेंडर, कैटेगरी, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, और पता भरें।
  6. सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
  7. Click on the “Submit” button.
  8. Pay the required fee.
  9. आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर इसे सुरक्षित रख लें।

CG Home Guard Bharti 2024 Apply Online

CG Home Guard Notification PDF :  Click Here

CG Home Guard Apply : Click Here

WhatsApp ग्रुप लिंक 1क्लीक करें
WhatsApp ग्रुप 2क्लिक करें
WhatsApp ग्रुप 3क्लिक Here

CG Home Guard Bharti 2024 Selection Process

  • Physical Test (100 Marks)
  • Written Exam (100 Marks)
  • Special Certificate (20 Marks Bonus)
  • Documents Verification
  • Medical Test
  • Final Merit List

छत्तीसगढ़ होमगार्ड फिजिकल एग्जाम कितने अंकों का होगा?

Nagar Sainik Physical Exam कुल 100 अंकों का होगा।

Leave a Comment